बकरीद के लिए तस्करी कर राजस्थान से कोलकाता ले जाये जा रहे 18 ऊंट पाकुड़ में बरामद, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 13, 2021 20:04 IST2021-01-13T20:04:15+5:302021-01-13T20:04:15+5:30

बकरीद के लिए तस्करी कर राजस्थान से कोलकाता ले जाये जा रहे 18 ऊंट पाकुड़ में बरामद, दो गिरफ्तार
पाकुड़, 13 जनवरी झारखंड वन विभाग ने स्थानीय चेक नाका पर जांच के दौरान अवैध रूप से ट्रक से ले जाये जा रहे 18 ऊंट जब्त कर लिया । विभाग के अनुसार इन ऊंटों को बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिये राजस्थान से तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा रहा था ।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने ऊंटों की बरामदगी की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त किये गए ऊंटों में से एक की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग ने ट्रक चालक रमजान अली एवं सहायक साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। अली हरियाणा का जबकि साजिद राजस्थान का रहने वाला है ।
सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक, मालिक तथा खलासी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।