ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: January 16, 2021 05:25 PM2021-01-16T17:25:34+5:302021-01-16T17:25:34+5:30

178 new cases of Kovid-19 in Odisha, one patient died | ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले, एक मरीज की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले, एक मरीज की मौत

भुवनेश्वर, 16 जनवरी ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 178 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 3,33,127 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,899 तक पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 103 संक्रमित विभिन्न पृथकवास केंद्रों के है।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 30 संक्रमित सुंदरगढ़ में मिले हैं जबकि संबलपुर और झारसुगुडा में क्रमश: 24 और 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आठ जिलों- बौद्ध, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, कंधमाल, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, नयागढ़ और नबरंगपुर- में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मौत का एकमात्र ताजा मामला सुंदरगढ़ से आया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय 2,087 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,29,088 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। ओडिशा में संक्रमण की दर 4.53 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 178 new cases of Kovid-19 in Odisha, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे