लद्दाख में संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए, दो और लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 16, 2021 12:01 PM2021-05-16T12:01:18+5:302021-05-16T12:01:18+5:30

177 new cases of infection were reported in Ladakh, two more people died | लद्दाख में संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए, दो और लोगों की मौत

लद्दाख में संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए, दो और लोगों की मौत

लेह, 16 मई लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 16,333 हो गई है। वहीं, संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 165 हो गई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में लेह में एक और करगिल जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई। लेह में अब तक 119 और करगिल में 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि लेह में संक्रमण के 174 और करगिल में तीन नए मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 1,549, लेह में 1,260 और करगिल में 289 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 14,619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 177 new cases of infection were reported in Ladakh, two more people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे