Rajasthan Ki Taja khabar: राजस्थान में कोरोना के 173 नए मामले मिले, राज्य में मरीजों की संख्या 21577

By धीरेंद्र जैन | Published: July 8, 2020 08:01 PM2020-07-08T20:01:57+5:302020-07-08T20:07:06+5:30

राजस्थान में आज (बुधवार) कोरोना संक्रमण से 6 और लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 478 पहुंच गई।

173 new corona cases found in Rajasthan, number of patients 21577 in the state | Rajasthan Ki Taja khabar: राजस्थान में कोरोना के 173 नए मामले मिले, राज्य में मरीजों की संख्या 21577

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआज कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 81 मामले अलवर में मिले हैं। जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं।इससे पहले मंगलवार को राजस्थान में 716 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे।

जयपुरराजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 173 नए कोरोना पॉजीटिव के साथ 21577 मामले हो गये हैं। इनमें सर्वाधिक 81 मामले अलवर में मिले हैं।

वहीं, जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10, नागौर और बीकानेर में 8-8, चूरू में 3, अजमेर और उदयपुर में 2-2, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला।

वहीं, प्रदेश में हुई 6 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 478 पहुंच गई।

कल (मंगलवार) को राजस्थान में कोरोना के 716 नए मामले आए थे- 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को 716 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। इनमें जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, जयपुर में 71, बाड़मेर में 47, अलवर में 39, जालौर में 37, नागौर में 45, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ़ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, पाली और डूंगरपुर में 9-9, कोटा में 8, झुंझुनू में 5, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा और चूरू में 2-2, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया।

वहीं अन्य राज्यों से आए 6 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव मिले थे। वहीं कोरोना के चलते 11 मरीजों की मौत भी हो गई।

राज्य में अब तक कुल 9 लाख 40 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 21577 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 16583 लोग रिकवर हो चुके हैं।अब तक प्रदेश में कुल 478 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में अब कुल 4516 एक्टिव मामले हैं।

जयपुर में संक्रमण के सर्वाधिक मामले-

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 3680 (2 इटली के नागरिक) राजधानी जयपुर में हैं। वहीं, जोधपुर में 3213 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1852, पाली में 1303, अलवर में 878, नागौर में 800, उदयपुर में 797, धौलपुर में 791, कोटा में 765, सीकर में 658, अजमेर में 644, बीकानेर में 638, सिरोही में 620, बाड़मेर में 514 जालौर में 487, डूंगरपुर में 479, झुंझुनूं में 415, झालावाड़ में 379, चूरू में 341, राजसमंद में 331, भीलवाड़ा में 283, चित्तौड़गढ़ में 211 और टोंक में 209 व्यक्ति अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं साथ ही, दौसा में 184, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, बांसवाड़ा में 100, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 64 और बूंदी में 16 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 145 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

जानें राजस्थान में कोरोना से किस जिला में कितनी मौतें-

राजस्थान में कोरोना से अब तक 478 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 166 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, पाली में 12, धौलपुर में 11, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से प्रदेष में आए 31 व्यक्तियों की भी कोरोना से मौत हुई है।

Web Title: 173 new corona cases found in Rajasthan, number of patients 21577 in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे