लाइव न्यूज़ :

'दिल्ली के शराब घोटाले में इस्तेमाल किए गए 1.38 करोड़ के 170 फोन, मनीष सिसोदिया ने किया 14 फोन का इस्तेमाल', ईडी ने कोर्ट में किया दावा

By विनीत कुमार | Updated: December 1, 2022 14:13 IST

ईडी ने दिल्ली की एक कोर्ट में शराब घोटाले को लेकर बड़े दावे किए हैं। ईडी के अनुसार शराब घोटाले से जुड़े कई सबूत नष्ट किए गए हैं। ईडी के अनुसार आरोपियों ने कई बार फोन बदले। 170 फोन का इस्तेमाल किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देईडी ने कोर्ट को बताया है कि शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया ने 14 फोन का इस्तेमाल किया।ईडी के अनुसार आरोपियों द्वारा 1.38 करोड़ रुपये के 170 फोन का इस्तेमाल किया गया।ईडी ने इसमें से 17 फोन बरामद भी किए हैं, ईडी ने ऐसे में आरोपियों पर सबूत नष्ट करने का आरोप भी लगाया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को बताया है कि मामले में आरोपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 14 फोन का इस्तेमाल किया। सिसोदिया के अलावा कल्वाकुंतला कविता और कैलाश गहलोत सहित सभी आरोपियों ने कई बार फोन बदले। ईडी के मुताबिक, मंगलवार रात को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के कारोबारी अमित अरोड़ा ने भी 11 बार फोन बदले। एजेंसी ने अरोड़ा और सिसोदिया सहित अन्य पर कथित रूप से सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है।

ईडी ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया, 'सबूतों को नष्ट करने की भयावहता ऐसी है कि अधिकांश संदिग्धों, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं।

30 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि सिसोदिया, कल्वाकुंतला कविता और कैलाश गहलोत सहित सभी आरोपियों ने कई बार फोन बदले। ईडी के मुताबिक, बुधवार को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के कारोबारी अमित अरोड़ा ने भी 11 बार फोन बदले। एजेंसी ने अरोड़ा और सिसोदिया सहित अन्य पर कथित रूप से सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया।

ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया, "विनाश की भयावहता ऐसी है कि अधिकांश संदिग्धों, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं। इन इस्तेमाल किए गए डिवाइस और उन्हें नष्ट किए जाने की कुल अनुमानित मूल्य करीब 1.38 करोड़ रुपये है।

170 फोन का किया गया इस्तेमाल किया गया: ईडी

ईडी ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) सहित कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में करोड़ों रुपये की रिश्वत के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन को नष्ट या इस्तेमाल किया। ईडी ने कहा कि उसने इन 170 फोन में से 17 बरामद करने में भी कामयाबी हासिल की है। ईडी के अनुसार हालांकि इनमें भी कई डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जांच एजेंसी ने दावा किया कि उसने कुछ अहम डाटा हासिल किए हैं।

ईडी ने कहा, 'इस नीति को तैयार करते हुए जानबूझकर खामियां की गई, अवैध गतिविधियों को संभव बनाने के लिए एक तंत्र तैयार किया गया और जानबूझकर विसंगतियां की गईं। गहराई से देखने पर यह बात नीति निर्माताओं के गलत इरादों को दर्शाती है।' उसने कहा, 'दिखाने के लिए इस नीति का व्यापारियों की गुटबाजी को रोकने और व्यापार के निष्पक्ष तरीकों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय मकसद था, लेकिन वास्तव में 'आप' के नेताओं की आपराधिक साजिश के कारण इसने पिछले दरवाजे से गुट बनाने को बढ़ावा दिया, अत्यधिक थोक (12 प्रतिशत) और बड़ा खुदरा (185 प्रतिशत) लाभ संभव बनाया और अन्य अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित किया।' 

संघीय जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि दिल्ली सरकार को 'केवल आप नेताओं के व्यक्तिगत खजाने को भरने के कारण 12 प्रतिशत या 581 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ और नीति में कथित अनियमितताओं के कारण कुल मिलाकर 2,873 करोड़ रुपये (लाइसेंस शुल्क के नुकसान सहित) राजस्व का नुकसान हुआ।' 

एजेंसी ने शराब कंपनी 'बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक अमित अरोड़ा की मंगलवार रात गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत से उसकी हिरासत का अनुरोध करते हुए ये दावे किऐ। अरोड़ा को बाद में अदालत ने सात दिसंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :मनीष सिसोदियाप्रवर्तन निदेशालयअरविंद केजरीवालदिल्ली समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत