17 हजार किसान बीते तीन साल में कर चुके हैं आत्महत्या, सरकार ने दी संसद में जानकारी

By भाषा | Published: February 8, 2022 10:02 PM2022-02-08T22:02:43+5:302022-02-08T22:08:54+5:30

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि एडीएसआई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पूरे देश में साल 2018 में 5,763 किसानों ने, साल 2019 में 5,957 किसानों ने और साल 2020 में 5,579 किसानों ने खुदकुशी की।

17 thousand farmers have committed suicide in the last three years, the government gave information in Parliament | 17 हजार किसान बीते तीन साल में कर चुके हैं आत्महत्या, सरकार ने दी संसद में जानकारी

17 हजार किसान बीते तीन साल में कर चुके हैं आत्महत्या, सरकार ने दी संसद में जानकारी

Highlightsसाल 2018 से 2020 के बीच में पूरे देश में करीब 17 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली हैसरकार ने सदन में यह जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के रिपोर्ट के आधार पर दीसदन में शिवसेना सांसद ने सरकार से आग्रह किया वो एमएसपी पर जल्द से जल्द फैसला लें

दिल्ली: संसद की लोकसभा में केंद्र सरकार ने बेहद गंभीर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बीते साल 2018 से 2020 के बीच में पूरे देश में करीब 17 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह सूचना मंगलवार को सदन में दी।

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दुर्घटनाओं में मृत्यु और आत्महत्या के मामलों के आंकड़े संकलित करता है और वार्षिक रूप से इन्हें ‘भारत में दुर्घटनाओं में मृत्यु और आत्महत्याएं’ (एडीएसआई) रिपोर्ट के रूप में प्रकाशित भी करता है।

उन्होंने बताया कि एडीएसआई रिपोर्ट के अनुसार 2018 में 5,763 किसानों ने, 2019 में 5,957 किसानों ने और 2020 में 5,579 किसानों ने खुदकुशी की।

वहीं इसके साथ ही सदन में कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर ध्यान नहीं दिया गया तथा इस सरकार की नीतियों को लेकर उन्हें संदेह है।

बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना के धैर्यशील माने ने कहा, 'हमें सरकार की नीयत पर संदेह नहीं है, लेकिन नीतियों को लेकर संदेह जरूर है।'

शिवसेना सांसद ने सदन के माध्यम से सरकार को कहा कि वह किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करे, जिसकी मांग का उल्लेख पेश हुए बजट में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इस बात का भी आग्रह किया कि वह एमएसपी पर जल्द से जल्द फैसला ले।

Web Title: 17 thousand farmers have committed suicide in the last three years, the government gave information in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे