Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 166 नए मामले आए सामने, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1069

By अनुराग आनंद | Published: April 11, 2020 09:53 PM2020-04-11T21:53:32+5:302020-04-11T21:53:32+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने 1000 को पार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले में काफी तेजी देखी गई है। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1069 हो गई है।

166 new cases of coronavirus patient were reported in Delhi, total number of infected in the state was 1069 | Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 166 नए मामले आए सामने, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1069

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित के सर्वाधिक मामले मिले हैं। देश की राजधानी दिल्ली व आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले में लगातार तेजी दिख रही है।

नई दिल्ली: आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के  166 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 128 'स्पेशल ऑपरेशन के तहत' (तबलीगी जमात)  से जुड़े मामले हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1069 हो गई है, मरने वालो की संख्या 19 है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है। लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट की मानें तो अब तक दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमण के 903 मामले ही सामने आए हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में डेटा कुछ घंटों के अंतराल पर अपडेट होता है, ऐसे में संक्रमितों के आंकड़ा में कई बार अंतर देखने को मिलता है।  

कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि आज महाराष्ट्र में कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज एक दिन में 17 मौतों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में कुल कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है।

महाराष्ट्र का ये आंकड़ा राज्य सरकार के संबंधित विभाग से एएनआई को प्राप्त हुआ है। हालांकि, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय वेबसाइट पर डेटा कुछ घंटों के अंतराल पर अपडेट होता है। ऐसे में यह आंकड़ा कई बार थोड़ा कम ज्यादा होता है। 

वहीं, पूरे देश की बात करें तो अब तक देश में 7529 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से भारत में अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी कोरोना वायरस से संक्रमण के 6634 एक्टिव केस है, जबकि 652 लोग कोविड-19 की जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। भारत में 242 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है, जबकि एक मरीज माइग्रेट हो गया है।

पीटीआई की मानें तो आंध्र प्रदेश में शुक्रवार रात नौ बजे से शनिवार शाम पांच बजे तक कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 405 पर पहुंच गई। गुंटूर जिले में 17 नए मामले आए, ये सभी मामले तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्कों में आए लोग हैं। कुरनूल जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए। इसके अलावा, तमिलनाडु में अब तक कोरोना से 911 लोग संक्रमित हुए, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है और 44 लोग ठीक हुए हैं। 

Web Title: 166 new cases of coronavirus patient were reported in Delhi, total number of infected in the state was 1069

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे