तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: February 21, 2021 12:15 PM2021-02-21T12:15:03+5:302021-02-21T12:15:03+5:30

163 new cases of Kovid-19 found in Telangana | तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए

हैदराबाद/ईटानगर, 21 फरवरी तेलंगाना में कोरोना वायरस के 163 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.97 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,624 हो गई। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब कुल 1,731 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ताजा मामलों में से, 29 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं, इसके बाद 12 मामले रंगारेड्डी, 11 मेढचल मलकजगिरी और बाकी अन्य जिलों से आए।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 23,607 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 84,56,940 नमूनों की जांच की गई।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कुल 2,94,243 लोग ठीक हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 98.87 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 97.2 प्रतिशत है।

राज्य में इस मामले की मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.4 प्रतिशत है।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 16836 बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच है। जबकि 16775 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 99.63 फीसदी है। जबकि संक्रमण दर 0.02 फीसदी और मृत्यु दर 0.33 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 163 new cases of Kovid-19 found in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे