छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले
By भाषा | Updated: December 18, 2020 01:18 IST2020-12-18T01:18:47+5:302020-12-18T01:18:47+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले
रायपुर, 17 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,485 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 133 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं, आठ और लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,584 नए मामले सामने आए आए जिससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,485 हो गई है। वहीं, अब तक 2,42,922 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हुए हैं और 17,407 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी के चलते अब तक कुल 3,156 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।