तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

By भाषा | Published: February 20, 2021 12:10 PM2021-02-20T12:10:57+5:302021-02-20T12:10:57+5:30

157 new cases of corona virus infection in Telangana | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

हैदराबाद, 20 फरवरी तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 97 हजार से अधिक हो गयी है । इस महामारी के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,623 पर बनी हुयी है । सरकार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

राज्य सरकार के बुलेटिन में कहा गया है कि 19 फरवरी को रात आठ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 27 मामले सामने आए वहीं मेडचल मलकाजगिरी में 15 और रंगारेड्डी जिले में 12 मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 157 लोग इस बीमारी से ठीक हुये हैं । इसके अनुसार प्रदेश में अब तक 2,94,097 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 2,97,435 हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1,715 लोग उपचाराधीन हैं ।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मृत्यु दर 0.54 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 फीसदी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर 98.87 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 97.3 फीसद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 157 new cases of corona virus infection in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे