केरल में कोविड-19 के 15,567 नए मामले, 124 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:50 IST2021-06-08T19:50:16+5:302021-06-08T19:50:16+5:30

केरल में कोविड-19 के 15,567 नए मामले, 124 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम आठ जून केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 15,567 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.27 लाख हो गयी है जबकि 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,281 हो गयी।
राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 20,019 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 25,04,011 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,04,011 हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 14.15 प्रतिशत बनी हुई है।
मलाप्पुरम जिले में सर्वाधिक 2,121 नए मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम (1,868) और तिरुवनंतपुरम में 1,760 मामले दर्ज किए गए। इस समय 6,12,155 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,992 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वकीलों और क्लर्कों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है।
स्वास्थ्य विभाग के एक आदेश के मुताबिक सरकार ऐसे लोगों को उनके घर पर टीके की सुविधा मुहैया कराएगी जो किसी गंभीर बीमारी के कारण अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।