राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 153 नए पाॅजीटिव केस, संक्रमितों की संख्या 24 हजार के करीब, जानें किस जिले में कितने मरीज

By धीरेंद्र जैन | Published: July 12, 2020 06:47 PM2020-07-12T18:47:40+5:302020-07-12T18:47:40+5:30

आज जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में 8, बाड़मेर में 7, बूंदी और झुंझुनू में 4-4, बांसवाड़ा में 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।

153 new positive cases of corona infection in Rajasthan, number of infected near 24 thousand, know how many patients in which district | राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 153 नए पाॅजीटिव केस, संक्रमितों की संख्या 24 हजार के करीब, जानें किस जिले में कितने मरीज

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआज कोरोना के चलते 4 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है।  शनिवार को भी कोरोना के 574 नए मामले सामने आए थे जिनमें बीकानेर में सर्वाधिक 105 मरीज मिले थे।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आज अब तक सामने आए 153 नए कोरोना पॉजीटिव के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 23901 हो गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 42 अलवर में मिले हैं।

वहीं, जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में 8, बाड़मेर में 7, बूंदी और झुंझुनू में 4-4, बांसवाड़ा में 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त, दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 3 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले। वहीं कोरोना के चलते 4 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है।  

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण के मामलो को देखते हुई एहतियात के तौर पर शहर के 10 थाना क्षेत्रों में 15 स्थानों पर आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े के साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अब यह आंकड़ा 5500 के निकट पहुंच चुका है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी कोरोना के 574 नए मामले सामने आए थे जिनमें बीकानेर में सर्वाधिक 105 मरीज मिले थे। वहीं, जोधपुर में 81, जयपुर में 53, जालौर और अलवर में 45-45, उदयपुर में 36, बाड़मेर में 30, नागौर में 28, भरतपुर में 24, पाली में 23, सिरोही में 18, राजसमंद में 14, सीकर, चूरू और सवाई माधोपुर में 8-8, डूंगरपुर और अजमेर में 7-7, भीलवाड़ा में 5, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में 4-4, दौसा, झुंझुनू, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, धौलपुर, बारां और बांसवाड़ा में 2-2, गंगानगर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। वहीं अन्य राज्यों से यहां आए 3 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक कुल 10 लाख से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 23901 लोग कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। वहीं, 17869 लोग रिकवर हो चुके हैं, वही 507 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राज्य में कुल 5492 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3891 (2 इटली के नागरिक) मामले प्रदेश की राजधानी  जयपुर में हैं। वहीं, जोधपुर में 3710 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1954, पाली में 1436, अलवर में 1157, नागौर में 911, उदयपुर में 866, बीकानेर में 862,  धौलपुर में 819, कोटा में 791, अजमेर में 752, सीकर में 693, बाड़मेर में 680 सिरोही में 667, जालौर में 554, डूंगरपुर में 488, झुंझुनूं में 454, झालावाड़ में 380, चूरू में 377 और राजसमंद में 369 लोग कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा में 289, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 214, दौसा में 210, प्रतापगढ़ में 145, करौली में 139, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में 129-129, बांसवाड़ा में 104, बारां में 76, श्रीगंगानगर में 71 एवं बूंदी में 22 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 161 लोग भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 507 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 173 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 27, अजमेर में 24, बीकानेर में 18, नागौर में 16, धौलपुर में 11, पाली में 15, सिरोही और सवाई माधोपुर में 8-8, सीकर में 7, उदयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है। इति। - धीरेन्द्र जैन।
 

Web Title: 153 new positive cases of corona infection in Rajasthan, number of infected near 24 thousand, know how many patients in which district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे