कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले

By भाषा | Updated: September 18, 2021 23:17 IST2021-09-18T23:17:10+5:302021-09-18T23:17:10+5:30

152 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 60 in Nagaland and 13 in Gujarat | कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले

कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले

श्रीनगर, 13 सितंबर कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,773 हो गई, वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 15 मामले जम्मू संभाग जबकि 137 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 1,479 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक संक्रमण की वजह से 4,416 मरीजों की जान जा चुकी है।

नगालैंड में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,840 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 653 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

राज्य में 491 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 28,752 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

गुजरात में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,715 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

राज्य में अब तक 8,15,490 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । शनिवार को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,082 बनी हुई है। यहां अब 143 मरीजों का उपचार चल रहा है। दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में शनिवार को संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। यहां अब तक संक्रमण के 10,642 मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 10,637 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां एक मरीज का उपचार चल रहा है और चार मरीज़ों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 152 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 60 in Nagaland and 13 in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे