महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: साबरमती रिवरफ्रंट में पीएम मोदी ने कहा-पूरा विश्व भारत की कामयाबी से हुआ परिचित

By स्वाति सिंह | Published: October 2, 2019 09:04 PM2019-10-02T21:04:13+5:302019-10-02T21:04:13+5:30

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'मैं आप सबसे एक आग्रह करना चाहता हूँ। देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर। राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए।

150th birth anniversary of Mahatma Gandhi: PM Modi said at Sabarmati Riverfront - the whole world was familiar with the success of India | महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: साबरमती रिवरफ्रंट में पीएम मोदी ने कहा-पूरा विश्व भारत की कामयाबी से हुआ परिचित

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: साबरमती रिवरफ्रंट में पीएम मोदी ने कहा-पूरा विश्व भारत की कामयाबी से हुआ परिचित

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया।

यहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 'बापू ने सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, स्वावलंबन के विचारों से देश को रास्ता दिखाया था। आज हम उसी रास्ते पर चल कर स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं। बापू सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो। हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में सिंगल प्लास्टिक की पर पीएम मोदी ने कहा 'प्लास्टिक के कैरी बैग का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है। मुझे ये पता है कि आज देश भर में करोड़ो लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया है। 

पीएम मोदी ने कहा 'मैं आप सबसे एक आग्रह करना चाहता हूँ। देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर। राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए। कर्तव्य पथ पर चलते हुए 130 करोड़ प्रयास, 130 करोड़ संकल्पों की ताकत, देश में कितना कुछ कर सकती है।'

उन्होंने कहा 'गांधी जी, समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे। हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।'

समारोह में पीएम ने कहा 'गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो। हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं।'

Web Title: 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi: PM Modi said at Sabarmati Riverfront - the whole world was familiar with the success of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे