ओडिशा में कोविड-19 के 150 नए मामले

By भाषा | Published: January 24, 2021 03:29 PM2021-01-24T15:29:14+5:302021-01-24T15:29:14+5:30

150 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 150 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 150 नए मामले

भुवनेश्वर, 24 जनवरी ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 3,34,300 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,905 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुंदरगढ़ में संक्रमण के सर्वाधिक 22 नए मामले सामने आए जबकि बरगढ़ में 18 तथा कटक में संक्रमण के 15 मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “अफसोस है कि सुंदरगढ़ जिले में 74 वर्षीय महिला कोविड मरीज की मौत हो गई।”

अब तक कोविड-19 के 3,30,962 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,380 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 1,52,371 मरीजों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे