महाराष्ट्रः धुले की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोगों की मौत और 58 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 11:17 AM2019-08-31T11:17:33+5:302019-08-31T14:08:55+5:30

महाराष्ट्रः शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए।

15 people injured in an explosion in a chemical factory in Dhule, Maharashtra | महाराष्ट्रः धुले की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोगों की मौत और 58 घायल

महाराष्ट्रः धुले की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोगों की मौत और 58 घायल

Highlights विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।इस कारखाने में विस्फोट के समय करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे।

महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गई। शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धुले के एसपी ने 12 लोगों की मौत और 58 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम आठ शव बरामद कर चुके हैं। बचाव कार्य अभी जारी है।’’ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटनास्थल पर विस्फोट से भारी आग लग गई है। आग को काबू में लाने के लिए फायर ब्रिगेड की कोशिशें जारी हैं। इसके अलावा, कुछ श्रमिक कारखाने में फंस गए हैं, उन्हें निकालने के लिए काम जारी है।

Web Title: 15 people injured in an explosion in a chemical factory in Dhule, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे