बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:30 IST2021-10-07T17:30:18+5:302021-10-07T17:30:18+5:30

15 killed in road accident in Barabanki, Chief Minister announced compensation | बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

बाराबंकी, सात अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देवा क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट बृहस्पतिवार तड़के एक वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई तथा 27 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि तड़के कुर्सी-देवा मार्ग पर दिल्ली से बहराइच जा रही एक वॉल्वो बस के सामने अचानक एक गाय आ गई उसे बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 70 यात्री सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रसाद ने बताया कि मृतकों में सलाउद्दीन (37), अनिसुर रहमान (45) रमन (22), विनोद कुमार (32) दृगपाल (19), अब्दुल रहमान (42), कादिर (49), द्वारका प्रसाद (38), नूर अली (42), साहिबा बेगम (25) जारा (दो), अजय कुमार (12), यासमीन (28), राजू (15) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल 11 लोगों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जबकि चार लोगों का बाराबंकी के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

योगी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 killed in road accident in Barabanki, Chief Minister announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे