राजस्थान में 15 आईपीएस के तबादले

By भाषा | Published: June 8, 2021 02:07 PM2021-06-08T14:07:46+5:302021-06-08T14:07:46+5:30

15 IPS transfers in Rajasthan | राजस्थान में 15 आईपीएस के तबादले

राजस्थान में 15 आईपीएस के तबादले

जयपुर, आठ जून राजस्थान सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें छह जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से तीन हाल में किसी न किसी कारण से विवाद में रहे थे।

इन तबादलों के तहत राज्य सरकार ने हिम्मत अभिलाष टाक को सिरोही के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में लगा दिया है। टाक पर छह दिन पहले ही शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था।

नागौर की पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ को तबादला कर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लगाया गया है। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने धनखड़ की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी कि उनकी कमजोर कार्यशैली से अपराध बढ़ रहे हैं।

सेवा में बहाल किए जाने के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे पंकज चौधरी को सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल में कमांडेंट लगाया है। जिन अन्य अधिकारियों का तबदला किया गया है उनमें विशेष कार्यबल के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को सवाईमाधोपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। राजेंद्र गोयल को चित्तौड़गढ, आदर्श सिंधु को प्रतापगढ़, धर्मेंद्र सिंह को सिरोही व सुधीर चौधरी को राजसमंद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 IPS transfers in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे