डेढ़ करोड़ भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर अपलोड किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:35 IST2021-08-14T22:35:29+5:302021-08-14T22:35:29+5:30

1.5 crore Indians recorded and uploaded the national anthem | डेढ़ करोड़ भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर अपलोड किया

डेढ़ करोड़ भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर अपलोड किया

नयी दिल्ली, 14 अगस्त संस्कृति मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने राष्ट्रगान को रिकॉर्ड कर सरकार के पोर्टल राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड किया गया है।

पच्चीस जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में देश की जनता से एक साथ राष्ट्रगान गाने का आह्वान किया था।

संस्कृति मंत्रालय ने कहा, ''भारत और दुनिया भर के 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने इस विशेष अवसर पर अपने वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड कर रिकॉर्ड बनाया है। यह भारत की अंतर्निहित एकता, ताकत और सद्भाव का प्रमाण है।''

मंत्रालय ने 15 अगस्त तक लोगों को राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिये प्रोग्राम बनाया था।

सरकार ने सभी स्कूली बच्चों के लिए इसे रिकॉर्ड करना और अपलोड करना भी अनिवार्य कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.5 crore Indians recorded and uploaded the national anthem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे