गुजरात में बीजेपी के निशाने पर है कांग्रेस के 15 विधायक, अल्पेश ठाकोर को घेर रहे कांग्रेसी

By महेश खरे | Published: May 30, 2019 08:08 AM2019-05-30T08:08:33+5:302019-05-30T08:08:33+5:30

गुजरात से राज्यसभा की रिक्त होने जा रहीं दो सीटों के उपचुनाव निकट भविष्य में होने हैं. यह सीटें भाजपा प्रमुख अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण रिक्त हो रही हैं. एक सीट के लिए 56 विधायकों का मत चाहिए. उस हिसाब से दूसरी सीट जीतने के लिए भाजपा को लगभग 15 विधायकों की ही जरूरत पड़ेगी.

15 Congress MLAs are on target of BJP in Gujarat | गुजरात में बीजेपी के निशाने पर है कांग्रेस के 15 विधायक, अल्पेश ठाकोर को घेर रहे कांग्रेसी

Demo Pic

Highlightsगुजरात से राज्यसभा की रिक्त होने जा रहीं दो सीटों के उपचुनाव निकट भविष्य में होने हैं. अमित चावड़ा एपीएमसी के चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुन लिए गए हैं.अमरेली के विधायक परेश धाननी को लोकसभा चुनाव में भाजपा के नारण काछड़िया से अमरेली सीट पर ही उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.

लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफे की पेशकश कर चुके गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा को मनाने के प्रयास बुधवार को भी जारी रहे. कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकोर ने तो यहां तक कह दिया कि 15 विधायक कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं. अल्पेश का दावा भाजपा के मिशन राज्यसभा के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है.

गुजरात से राज्यसभा की रिक्त होने जा रहीं दो सीटों के उपचुनाव निकट भविष्य में होने हैं. यह सीटें भाजपा प्रमुख अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण रिक्त हो रही हैं. एक सीट के लिए 56 विधायकों का मत चाहिए. उस हिसाब से दूसरी सीट जीतने के लिए भाजपा को लगभग 15 विधायकों की ही जरूरत पड़ेगी.

इधर, अमित चावड़ा एपीएमसी के चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसलिए अब प्रदेश अध्यक्ष पद पर नया चेहरा आने की संभावना बढ़ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने माना कि दोनों नेताओं ने इस्तीफे की पेशकश की है. इस्तीफे के प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात प्रभारी राजीव सातव को भेजे प्रस्ताव में दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में पराजय की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की है.

अमरेली के विधायक परेश धाननी को लोकसभा चुनाव में भाजपा के नारण काछड़िया से अमरेली सीट पर ही उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. यही नहीं गुजरात की सभी 26 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. जबकि अमित चावड़ा आंकलाव से विधायक हैं.

कांग्रेस जीतेगी एक सीट अर्जुन मोडवाढिया के अनुसार विधानसभा में आज भाजपा का जो संख्याबल है उस हिसाब एक सीट कांग्रेस मिल जाएगी. इसी कारण अल्पेश पर डोरे डाले जा रहे हैं. मोडवाढिया ने कहा भाजपा कुछ भी कर ले हर हाल में कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट मिलेगी.

अल्पेश पर आरोप कपड़वंज से कांग्रेस के विधायक कालूसिंह डाभी ने भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. अल्पेश के जरिए भाजपा नेता कांग्रेस को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. डाभी ने कहा मुझे भी लालच दिया गया है. लेकिन मैं कांग्रेस में ही हूं और रहूंगा.

Web Title: 15 Congress MLAs are on target of BJP in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे