मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,471 नए मामले, केंद्र भेजेगा विशेषज्ञों का दल

By भाषा | Published: October 6, 2021 04:34 PM2021-10-06T16:34:36+5:302021-10-06T16:34:36+5:30

1,471 new cases of corona virus infection in Mizoram, center will send team of experts | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,471 नए मामले, केंद्र भेजेगा विशेषज्ञों का दल

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,471 नए मामले, केंद्र भेजेगा विशेषज्ञों का दल

आइजोल, छह अक्टूबर मिजोरम में बुधवार को 1,471 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर के इस छोटे से राज्य में, जहां 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 10.91 लाख थी, महामारी की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार चार सदस्यीय एक दल भेजेगी।

यह दल आज राज्य के सभी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ डिजिटल माध्यम से एक समीक्षा बैठक करेगा। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की महामारी विज्ञान विशेषज्ञ डॉ विनीता गुप्ता की अध्यक्षता वाला दल बृहस्पतिवार को भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित चम्पाई का दौरा भी करेगा जहां पड़ोसी देश से आए हजारों शरणार्थी रह रहे हैं। मिजोरम में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 335 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक संक्रमण के 1,01,327 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने बाद प्रति एक हजार लोगों पर कम से कम 92 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अभी 16,005 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 84,987 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस बीच लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र में पिछले एक दिन में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। लद्दाख में अब तक 20,661 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,471 new cases of corona virus infection in Mizoram, center will send team of experts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे