राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले, आज कोई मौत नहीं
By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:40 IST2021-06-24T20:40:26+5:302021-06-24T20:40:26+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले, आज कोई मौत नहीं
जयपुर, 24 जून राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 147 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में आज इस घातक संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
चिकित्सा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से अलवर में 58, जयपुर में 14 और जोधपुर में 12 नए मामले सामने आए हैं।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान घातक संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 8,905 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के 33 जिलों में से आठ जिलों-बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जालौर, करौली, राजसमंद, सवाई-माधोपुर में संक्रमण का एक भी मामला नहीं पाया गया है।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 306 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 2019 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।