बिहार में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, 1412 नए केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार पार

By निखिल वर्मा | Published: July 19, 2020 05:54 PM2020-07-19T17:54:47+5:302020-07-19T17:54:47+5:30

बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52 प्रतिशत से घटकर 63.17 प्रतिशत हो गई है।

1412 new COVID19 positive cases have been reported in Bihar taking the total number of cases to 26379 | बिहार में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, 1412 नए केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार पार

बिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले पटना में आए हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsइस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए बिहार में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के कारण 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को राज्य में 1412 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,379 पहुंच गई है। दिल्ली से विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम राज्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का नेतृत्व इसके संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कर रहे हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ एस के सिंह और एम्स, नई दिल्ली के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल केंद्रीय टीम के अन्य दो सदस्य हैं।

बिहार वैश्विक कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर अग्रसर: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार कोविड-19 महामारी का वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ (अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) बनने की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जांच की कम संख्या को लेकर निशाना साधा।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा कि बिहार के आकार और जनसंख्या को देखते हुए प्रति दिन 30,000-35,000 नमूनों की जांच होनी चाहिए थी, लेकिन रोज केवल 10,000 नमूनों की ही जांच हो रही है। उन्होंने दावा किया कि यदि पर्याप्त जांच किए जाएं, तो हर दिन 4,000 से 5,000 मामले सामने आयेंगे और इस प्रकार राज्य कोरोना वायरस के मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के न केवल राष्ट्रीय ‘हॉटस्पॉट’ बनने की प्रबल संभावना है, बल्कि यह महामारी के वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर भी अग्रसर है।

देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,902 मामले आए

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई। पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 11 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से आठ गुना अधिक मामले हैं और 14 गुना अधिक मौतें हुई हैं। 

देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक 1,37,91,869 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,58,127 नमूनों की जांच शनिवार को गई। पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: 1412 new COVID19 positive cases have been reported in Bihar taking the total number of cases to 26379

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे