वैट में कटौती की मांग को लेकर बंद रहे झारखंड के 1400 पेट्रोल पंप

By भाषा | Updated: December 22, 2021 00:57 IST2021-12-22T00:57:59+5:302021-12-22T00:57:59+5:30

1400 petrol pumps of Jharkhand remained closed for the demand of reduction in VAT | वैट में कटौती की मांग को लेकर बंद रहे झारखंड के 1400 पेट्रोल पंप

वैट में कटौती की मांग को लेकर बंद रहे झारखंड के 1400 पेट्रोल पंप

रांची, 21 दिसंबर झारखंड में पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में पांच प्रतिशत की कटौती की मांग को लेकर मंगलवार को राज्य भर में करीब 1400 पेट्रोल पंप बंद रहे जिससे आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

हालांकि, राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप मालिकों को चेतावनी देते हुए पंप खोलने को कहा था और सभी जिला उपायुक्तों को पेट्रोल पंपों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव शरद डुडानी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज सुबह छह बजे से रात तक पेट्रोल पंप बंद रहे।

राज्य में पट्रोल पंप बंद रहने से आम लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया था कि राज्य के पेट्रोल पंपों को विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित पेट्रोल पंपों को भारी नुसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि ग्राहक बिहार, पश्चिम बंगाल अथवा उत्तर प्रदेश से पेट्रोल एवं डीलज भरवा रहे हैं क्योंकि इन प्रदेशों में वैट में कटौती से ईंधन का मूल्य कम हो गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को अनेक बार बताने पर भी इस बारे में उनसे कोई बातचीत नहीं की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1400 petrol pumps of Jharkhand remained closed for the demand of reduction in VAT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे