तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:52 IST2021-12-25T22:52:18+5:302021-12-25T22:52:18+5:30

140 new cases of Kovid-19 in Telangana, two patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत

हैदराबाद, 25 दिसंबर तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के तीन नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

ओमीक्रोन के तीनों नये मामले हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांच के दौरान सामने आए। इसके अलावा 20 नमूनों की जांच के नतीजे सामने आना बाकी है।

इस बीच, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 140 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,80,553 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 186 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,73,033 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,499 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 26,947 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,94,95,891 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.89 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 140 new cases of Kovid-19 in Telangana, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे