13 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिये शुरू किया था अंतिम उपवास

By भाषा | Published: January 13, 2019 08:07 AM2019-01-13T08:07:15+5:302019-01-13T11:31:20+5:30

इतिहास में 13 जनवरी का दिन क्यों है खास और इस दिन क्या कुछ ऐतिहासिक हुआ था।

13th January historical events Important Events: India Religious Violence | 13 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिये शुरू किया था अंतिम उपवास

13 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिये शुरू किया था अंतिम उपवास

महात्मा गांधी का नाम ना केवल भारतीय जनमानस में बल्कि पूरी दुनिया में स्थायी छाप की तरह मौजूद है। देश इस वर्ष बापू की जयंती का 150वां वर्ष मना रहा है। गांधीजी ने 13 जनवरी, 1948 को विभाजन की त्रासदी से उपजे साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ अंतिम उपवास शुरू किया था। इसमें हजारों लोग शामिल हो गये, जिसमें हिंदू और सिख बड़ी तादाद में थे और कई पाकिस्तान से आये शरणार्थी थे।

इसके बाद 18 जनवरी 1948 को सुबह 11।30 बजे विभिन्न संगठनों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि गांधीजी से मिले और शांति के लिए गांधीजी की शर्ते स्वीकार की जिसके बाद गांधीजी ने उपवास के अंत की घोषणा की।

इस तारीख से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घटनायें इस प्रकार हैं :- 

1709 : मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया।

1849 : द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई।

1948 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये अंतिम उपवास शुरू किया था। 1964 : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।

1993 : अमरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक़ में नो फ़्लाई ज़ोन लागू करने के लिए आज के दिन इराक़ पर हवाई हमले की शुरूआत की थी।

2006 : ब्रिटेन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य आक्रमण से इन्कार किया।

English summary :
13th January in India and World History (today in history): Mahatma Gandhi is a respectable icon not only in India but in the whole world due to his principles, thinking, contribution towards humanity and in Indian independence. India will be celebrating 150th anniversary of Bapu's birth anniversary this year. Mahatma Gandhi started the last fast on January 13, 1948 for communal harmony. Here are the important events, history, events related to 13th January.


Web Title: 13th January historical events Important Events: India Religious Violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे