तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,391 नए मामले, कर्नाटक में 1,247 नए मरीज सामने आए

By भाषा | Updated: December 4, 2020 22:17 IST2020-12-04T22:17:05+5:302020-12-04T22:17:05+5:30

1,391 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 1,247 new patients reported in Karnataka | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,391 नए मामले, कर्नाटक में 1,247 नए मरीज सामने आए

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,391 नए मामले, कर्नाटक में 1,247 नए मरीज सामने आए

चेन्नई/बेंगलुरु, चार दिसंबर तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,391 नए मरीज सामने आए, जबकि 15 और संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 1,247 नए मरीज सामने आए।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,87,554 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,762 पर पहुंच गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि 1,426 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,64,854 हो गई है। वहीं राज्य में 10,938 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आये तथा 13 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,90,360 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,834 हो गई।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, आज 877 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,53,461 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 25,046 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,391 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 1,247 new patients reported in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे