राजस्थान दिवस पर राज्य की जेलों से 1,349 कैदी रिहा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:43 IST2021-03-30T20:43:34+5:302021-03-30T20:43:34+5:30

1,349 prisoners released from state jails on Rajasthan Day | राजस्थान दिवस पर राज्य की जेलों से 1,349 कैदी रिहा

राजस्थान दिवस पर राज्य की जेलों से 1,349 कैदी रिहा

जयपुर, 30 मार्च राजस्थान सरकार ने संवेदनशील प्रशासन की भावना के अनुरूप ‘राजस्थान दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को राज्य की जेलों में सजा भुगत रहे 1,349 कैदियों को समय पूर्व रिहा कर दिया।

कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने बताया कि रविवार को इस संबंध में गृहविभाग ने आदेश जारी किया था, जिसके बाद मंगलवार को इन कैदियों को रिहा किया गया।

उन्होंने बताया कि समय पूर्व रिहा किये जानेवाले कैदियों में अधिकांशतः ऐसे हैं जिन्होंने 14 वर्ष की सजा पूरी कर ली है तथा अच्छे व्यवहार के कारण ढ़ाई वर्ष का परिहार (रेमीशन) भी अर्जित किया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुछ बंदी ऐसे भी हैं जो 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं तथा एक तिहाई सजा भी काट चुके हैं। इसमें कुछ बंदी ऐसे भी हैं जो आजीवन कारावास से कम सजा से दण्डित हैं तथा दो तिहाई सजा काट चुके हैं तथा उनका आचरण भी अच्छा है, उनको भी रिहा किया जायेगा।

दासोत ने बताया कि 28 प्रकार के गंभीर अपराधों में यथा -बलात्कार, ऑनरकिलिंग, मॉब लीचिंग, पॉक्सो एक्ट, तेजाब डालने से संबंधित अपराध, आर्म्स एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, गोवंश अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम, सीमा शुल्क अधिनियम आदि श्रेणियों के बंदियों को इस योजना के अन्तर्गत रिहा नहीं किया जायेगा।

जयपुर स्थित कारागृहों से रिहा हुए कैदियों को महानिदेशक जेल राजीव दासोत के निर्देश पर भावपूर्ण रिहाई दी गई।

केन्द्रीय कारागृह, एवं जिला कारागृह से रिहा हुए सभी कैदियों को बैण्डबाजे के साथ जेल से महानिदेशालय लाया गया। यहां पर इनकी विदाई का सादा एवं संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,349 prisoners released from state jails on Rajasthan Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे