मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1324 नए मामले, 14 लोगों की मौत

By भाषा | Published: December 4, 2020 09:17 PM2020-12-04T21:17:24+5:302020-12-04T21:17:24+5:30

1324 new cases of corona virus infection in Madhya Pradesh, 14 dead | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1324 नए मामले, 14 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1324 नए मामले, 14 लोगों की मौत

भोपाल, चार दिसंबर मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1324 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,11,698 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 3,314 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में पांच, ग्वालियर एवं सागर में दो-दो और भोपाल, रायसेन, झाबुआ, हरदा एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 776 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 525, उज्जैन में 100, सागर में 144, जबलपुर में 226 एवं ग्वालियर में 184 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 526 नये मामले इंदौर जिले में जबकि भोपाल में 321, ग्वालियर में 48 और जबलपुर में 27 नये मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 1,94,743 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,641 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 1,556 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1324 new cases of corona virus infection in Madhya Pradesh, 14 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे