असम में कोविड-19 के 131 नये मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:30 IST2021-12-16T01:30:16+5:302021-12-16T01:30:16+5:30

131 new cases of Kovid-19 in Assam, two patients died | असम में कोविड-19 के 131 नये मामले, दो मरीजों की मौत

असम में कोविड-19 के 131 नये मामले, दो मरीजों की मौत

गुवाहाटी, 15 दिसंबर असम में बुधवार को 131 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,18,988 हो गए जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,137 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 से मौत के दो मामले बोंगाईगांव और कोकराझार जिले से सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से मौजूदा मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है, जबकि कोविड के 1,347 मरीजों की अन्य कारणों से मौत हुई।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,074 मरीजों का इलाज चल रहा है। असम में मंगलवार को कोविड-19 के 141 मामले सामने आए थे और बीमारी से दो मौतें हुई थी।

राज्य में अब तक कुल 3,56,84,757 लोगों को कोविड-रोधी टीके लग चुके हैं, जिनमें से 2,16,26,649 ने पहली खुराक और 1,40,58,108 ने दोनों खुराक ले ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 131 new cases of Kovid-19 in Assam, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे