वायरल वीडियो: 13 साल की लड़की पेंटिंग लिए पीएम मोदी को दे रही थी आवाज, प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मी को इशारा कर ऐसे मंगवाई फोटो

By आजाद खान | Published: November 20, 2022 02:20 PM2022-11-20T14:20:48+5:302022-11-20T14:32:20+5:30

वीडियो में देखा गया है कि पीएम मोदी सुरक्षाकर्मी को इशारा कर लड़की से पेंटिंग लेने की बात कहते है। ऐसे में पीएम द्वारा पेंटिंग मंगवाने को लेकर लड़की काफी खुश है और वे इसे गौरव की बात बता रही है।

13-year-old girl calling PM Modi painting security personnel viral video gujarat election vapi road show | वायरल वीडियो: 13 साल की लड़की पेंटिंग लिए पीएम मोदी को दे रही थी आवाज, प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मी को इशारा कर ऐसे मंगवाई फोटो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी के गुजराज दौरे वाला एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में पीएम मोदी को एक 13 साल की लड़की की पेंटिंग सुरक्षाकर्मी से इशारा कर मंगवाते हुए देखा गया है। पीएम द्वारा पेंटिंग स्वीकार करने पर लड़की काफी खुश है और वह इस गौरव की बात मान रही है।

गुजरात चुनाव: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी को भीड़ से एक लड़की द्वारा बनाई गई पेंटिंग लेने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक लड़की हाथ में पेंटिंग लिए हुए पीएम को आवाज दे रही है। 

तभी पीएम ने सुरक्षाकर्मी को आवाज दी और कहा की लड़की से पेंटिंग ले कर आओ। इस घटना पर बोलते हुए लड़की ने कहा है कि पीएम द्वारा उसकी पेंटिंग लेने पर उसे बहुत खुशी हुई है और यह सम्मान की बात है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर वलसाड में रैली करने के बाद वापी में रोड शो कर रहे है। इस दौरान दोनों तरह लोगों की भीड़ लगी हुई थी और सड़क से पीएम मोदी का काफिला जा रहा था। ऐसे में अपनी कार के गेट पर खड़े होकर पीएम जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। 

इस बीच यह देखने को मिला कि भीड़ से एक 13 साल की लड़की पेंटिंग लिए हुए पीएम को आवाज दे रही है, लेकिन भीड़ और बज रहे गाने और ढ़ोल के कारण उसकी आवाज पीएम तक नहीं पहुंच रही थी। ऐसे में लड़की द्वारा बार-बार आवाज लगाने पर जब उसकी आवाज पीएम तक नहीं पहुंची तो उसने पेंटिंग को ही हिलाना शुरू कर दिया। 

पीएम मोदी ने ऐसे मंगवाई पेंटिंग

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि लड़की द्वारा बार-बार आवाज देने और पेंटिंग को हिलाने से पीएम मोदी की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उनके पास से चल रहे एक सुरक्षाकर्मी को छूआ और लड़की के तरह इशारा करक कहा कि पेंटिंग वापल ले आओ। 

इसके बाद सुरक्षाकर्मी वहां लड़की के पास जाता है और उससे पेंटिंग लेकर पीएम के काफिले के पास चला जाता है। ऐसे में इस घटना पर बात करते हुए वापी की रहने वाली अमी भाटू ने कहा पीएम ने उसकी पेंटिंग को स्वीकार किया, इससे वह बहुत खुश है और यह उसके लिए एक गौरव की बात है। 

Web Title: 13-year-old girl calling PM Modi painting security personnel viral video gujarat election vapi road show

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे