प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 व्यक्तियों की मृत्यु

By भाषा | Published: July 11, 2021 08:52 PM2021-07-11T20:52:11+5:302021-07-11T20:52:11+5:30

13 people died due to lightning in Prayagraj | प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 व्यक्तियों की मृत्यु

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 13 व्यक्तियों की मृत्यु

प्रयागराज, 11 जुलाई जिले की चार तहसीलों में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिसमें सबसे अधिक छह व्यक्तियों की मृत्यु सोरांव तहसील में हुई।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और इसकी चपेट में आने से सोरांव में छह व्यक्तियों, कोरांव में तीन, बारा में तीन और करछना तहसील में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि कोरांव के भगेसर गांव में मृतकों में दो किशोर- रामराज (13) और पुष्पेंद्र (12) शामिल हैं। इसी तरह, बारा तहसील के करिया कलां गांव के विमलेश कुमार (15) की मृत्यु आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई।

सिंह ने बताया कि जनहानि के अलावा, आकाशीय बिजली गिरने से कोरांव तहसील में एक भैंस, चार बकरियां, मेजा तहसील में एक भैंस और एक बकरा एवं सोरांव तहसील में चार भैंसों की मौत हुई है। इसके अलावा, फूलपुर में दो व्यक्ति और सोरांव में दो व्यक्ति आकाशीय बिजली से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

इस बीच, आकाशीय विद्युत से प्रयागराज में हुई जनहानि का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और इस दैवी आपदा में लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुँच कर अनुमान्य सहायता प्रदान किए जाने एवं घायलों को समुचित उपचार का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 people died due to lightning in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे