UP Election 2022: 13 विधायक हो रहे हैं सपा में शामिल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया दावा

By रुस्तम राणा | Published: January 11, 2022 05:07 PM2022-01-11T17:07:47+5:302022-01-11T17:17:20+5:30

पवार ने कहा- उत्तर प्रदेश में लोग अब बदलाव चाहते हैं। समाजवादी पार्टी, एनसीपी और अन्य सहयोगी दलों का गठबंधन लोगों के लिए एक विकल्प है, इसलिए उत्तर प्रदेश के लोग हमारा समर्थन करेंगे। पवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) में 13 और विधायक शामिल होने जा रहे हैं।

13 MLAs are going to join Samajwadi Party says NCP chief Sharad Pawar | UP Election 2022: 13 विधायक हो रहे हैं सपा में शामिल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया दावा

UP Election 2022: 13 विधायक हो रहे हैं सपा में शामिल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया दावा

HighlightsNCP प्रमुख ने कहा- पार्टी यूपी, गोवा और मणिपुर में लड़ेगी चुनावयूपी में समाजवादी पार्टी के साथ होगा एनसीपी का गठबंधन

मुंबई: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी को झटका देते हुए योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए। मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि और 13 विधायक अखिलेश यादव की पार्टी सपा में शामिल होने जा रहे हैं। 

दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में से 3 राज्यों में चुनाव लड़ेगी। यूपी में पार्टी अखिलेश यादव की सपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी। गोवा में महाविकास अघाड़ी के साथ के साथ चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है, जबकि मणिपुर में एनसीपी 5 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी। 

पवार ने कहा- उत्तर प्रदेश में लोग अब बदलाव चाहते हैं। समाजवादी पार्टी, एनसीपी और अन्य सहयोगी दलों का गठबंधन लोगों के लिए एक विकल्प है, इसलिए उत्तर प्रदेश के लोग हमारा समर्थन करेंगे। पवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) में 13 और विधायक शामिल होने जा रहे हैं।        

बता दें कि यूपी में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए योगी सरकार के श्रम, रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सपा में शामिल हो गए। मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेज दिया है। राजभवन के सूत्रों ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के तुरंत बाद, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर यूपी के पूर्व मंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जी और पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और बधाई। जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ी! सामाजिक न्याय के लिए क्रांति होगी, बदलाव आएगा।"

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र की प्रति सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर बाद तेजी से वायरल होने लगी। मौर्य ने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा है, '' मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’’

Web Title: 13 MLAs are going to join Samajwadi Party says NCP chief Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे