प्रयागराज में जंगली जानवर के हमले में 128 भेड़ों की मौत
By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:45 IST2021-08-07T21:45:43+5:302021-08-07T21:45:43+5:30

प्रयागराज में जंगली जानवर के हमले में 128 भेड़ों की मौत
प्रयागराज, सात अगस्त उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के यमुनापार अरैल के पास देवरख गांव में शुक्रवार रात किसी अज्ञात जंगली जानवर के हमले में 128 भेड़ों की मृत्यु हो गई।
जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेंद्र पी राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये पशु एक बाड़े में रखे गए थे। शुक्रवार की रात किसी अज्ञात जंगली जानवर के हमले में 128 भेड़ों और उनके बच्चों की मृत्यु हो गई। ये भेड़ें पाल समुदाय के चार-पांच पशुपालकों की थीं।
उन्होंने बताया कि सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। घटनास्थल पर मेमनों की खाल और हड्डी ही बरामद हुई जिससे पता चलता है कि उस जंगली जानवर ने उन्हें खा लिया। पोस्टमार्टम में कई भेड़ों के शरीर पर जख्म पाए गए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भेड़ों के मरने की एक वजह हमले के दौरान भगदड़ और घुटन भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में टीजीटी की परीक्षा में पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगी होने के कारण चिकित्सक घटनास्थल पर देर से पहुंच सके और पोस्टमार्टम भी देर शाम किया जा सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।