मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 126 नए मामले
By भाषा | Updated: April 11, 2021 23:19 IST2021-04-11T23:19:46+5:302021-04-11T23:19:46+5:30

मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 126 नए मामले
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अप्रैल मुजफ्फरनगर में रविवार को कोविड-19 के 126 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें दो कैदी भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 817 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने बताया कि 52 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद यहां संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,876 हो गई।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमण के 9,815 मामले सामने आ चुके हैं और 118 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।