श्रीनगर में 30 साल बाद खुला 125 वर्ष पुराना गिरजाघर

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:34 IST2021-12-22T20:34:29+5:302021-12-22T20:34:29+5:30

125 year old church opened after 30 years in Srinagar | श्रीनगर में 30 साल बाद खुला 125 वर्ष पुराना गिरजाघर

श्रीनगर में 30 साल बाद खुला 125 वर्ष पुराना गिरजाघर

श्रीनगर, 22 दिसंबर श्रीनगर में 125 वर्ष पुराने सेंट ल्यूक गिरजाघर को बुधवार को 30 साल बाद फिर से खोल दिया गया। यह कश्मीर के सबसे पुराने गिरजाघरों में शुमार है और इसे क्रिसमस से कुछ दिन पहले खोला गया है।

1990 के दशक में घाटी में आतंकवाद पनपने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि यहां शहर के डलगेट इलाके में शंकराचार्य पहाड़ी की तलहटी में छाती रोग अस्पताल के पास स्थित गिरजाघर को बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन बुधवार को इसमें प्रार्थना की गई।

गिरजाघर का नवीनीकरण जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा ''स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट'' के तहत किया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरजाघर के जीर्णोद्धार और पुराने वैभव को बहाल करने के बाद 30 साल बाद इसे खोल दिया गया है।

गिरजाघर के अधिकारी केनेडी डेविड राजन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बृहस्पतिवार को ऑनलाइन माध्यम से गिरजाघर का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि गिरजाघर के जीर्णोद्धार के बाद इसे फिर से खोले जाने से ईसाई समुदाय खुश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 125 year old church opened after 30 years in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे