आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले, नौ और लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 18, 2020 07:45 PM2020-11-18T19:45:30+5:302020-11-18T19:45:30+5:30

1,236 new cases of corona virus infection in Andhra Pradesh, nine more deaths | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले, नौ और लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले, नौ और लोगों की मौत

अमरावती, 18 नवंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,236 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,57,395 हो गयी।

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 6899 हो गयी है।

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,696 मरीज स्वस्थ हो गए। इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 33 हजार 980 हो गई।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 16,516 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 9.19 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 97.27 फीसदी है ।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,236 new cases of corona virus infection in Andhra Pradesh, nine more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे