राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 120 कमांडो ने आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:46 IST2021-10-22T20:46:54+5:302021-10-22T20:46:54+5:30

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 120 कमांडो ने आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया
जयपुर, 22 अक्टूबर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के लगभग 120 कंमाडो ने जयपुर में आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कंमाडो ने जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर और बिडला मंदिर जैसे संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभ्यास किया।
जयपुर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा इस तरह का अभ्यास समय-समय पर विभिन्न राज्य एजेंसियों/राज्य पुलिस के विभिन्न हितधाराकों एटीएस, एसओजी, एसडीआरएफ और राज्य सशस्त्र बल के साथ मिलकर आयोजित किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।