उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले छह महीने में एचआईवी संक्रमण के 119 मामले
By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:55 IST2021-10-10T15:55:43+5:302021-10-10T15:55:43+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले छह महीने में एचआईवी संक्रमण के 119 मामले
मुजफ्फरनगर, 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक,छह महीनों में एचआईवी संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) केंद्र के प्रभारी वी के जौहरी ने शनिवार को बताया कि नए मामलों में से 78 पुरुष हैं, 34 महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर हैं। वहीं इसमें एक लड़की और तीन लड़के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल दर्ज किए गए मामलों में से किसी की अब तक मौत नहीं हुई है। एआरटी केंद्र के अनुसार जिले में पिछले सात वर्षों में 2,239 मामले सामने आए हैं, यानी सालाना औसतन 319 मामले हैं। इनमें से इलाज के दौरान 221 लोगों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।