कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो सप्ताह में 11,800 लोगों का चालान किया गया: दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:28 IST2021-04-03T15:28:29+5:302021-04-03T15:28:29+5:30

11,800 people were invoiced in two weeks for violation of Kovid rules: Delhi Police | कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो सप्ताह में 11,800 लोगों का चालान किया गया: दिल्ली पुलिस

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो सप्ताह में 11,800 लोगों का चालान किया गया: दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए।

आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किये गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए।

इसी दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए।

आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालान की संख्या बढ़कर 11,800 हो गई और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई।

पिछले दो सप्ताह में मास्क न लगाने पर पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 842 लोगों का चालान किया। हाल ही में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,800 people were invoiced in two weeks for violation of Kovid rules: Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे