राजस्थान में 115 और पक्षियों की मौत
By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:53 IST2021-01-29T19:53:29+5:302021-01-29T19:53:29+5:30

राजस्थान में 115 और पक्षियों की मौत
जयपुर, 29 जनवरी राजस्थान में शुक्रवार को 115 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में पिछले लगभग एक महीने में अब तक कुल 7,146 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।
पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 53 कौए, तीन मोर, 53 कबूतर और छह अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने क बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,146 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4955 कौए, 427 मोर, 666 कबूतर और 1098 अन्य पक्षी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।