पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,137 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार

By भाषा | Published: May 27, 2021 12:46 PM2021-05-27T12:46:09+5:302021-05-27T12:46:09+5:30

1,137 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected crosses one lakh | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,137 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,137 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार

पुडुचेरी, 27 मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,137 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,677 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि नये मामले 9,473 नमूनों की जांच के दौरान सामने आए हैं जिसमें संक्रमण की दर 12 प्रतिशत दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में घातक वायरस से 20 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 1,455 हो गई है।

इनमें से 15 लोगों की मौत पुडुचेरी क्षेत्र में जबकि यनम में तीन और कराइकल में दो लोगों की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी।

मृतकों की उम्र 53 वर्ष से 84 वर्ष के बीच थी।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 1,486 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई है।

मोहन कुमार ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,473 है जिसमें से 1,730 अस्पताल में हैं और शेष 12,743 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 84,749 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं।

संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 84.18 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 10.15 लाख नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 8.83 लाख नमूने संक्रमित पाए गए हैं।

विभाग ने अब तक 34,444 स्वास्थ्य कर्मियों का और 21,342 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण किया है।

विभाग ने 60 साल से ऊपर या अन्य बीमारियों वाले 45 वर्ष से ऊपर के अब तक 1,44,909 लोगों को टीका लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,137 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total number of infected crosses one lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे