गुजरात में दो साल में दुर्घटनाओं में 1128 मजदूरों की मौत
By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:08 IST2021-03-22T20:08:19+5:302021-03-22T20:08:19+5:30

गुजरात में दो साल में दुर्घटनाओं में 1128 मजदूरों की मौत
गांधीनगर 22 मार्च गुजरात विधानसभा को सोमवार को सूचित किया गया कि राज्य में बीते दो साल में कृषि और निर्माण क्षेत्र से जुड़े 1,128 मजदूरों की दुर्घटनाओं के कारण मौत हुई है।
प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के श्रम और रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर ने बताया कि राज्य में 35.30 लाख पंजीकृत श्रमिक हैं, जिनमें से 28.65 लाख कृषि क्षेत्र के और 6.65 लाख निर्माण क्षेत्र के हैं।
उन्होंने बताया, “ बीते दो साल में दुर्घटनाओं में मरे 1128 श्रमिकों में से 842 कृषि क्षेत्र के थे और 286 निर्माण क्षेत्र के।”
मंत्री ने बताया, “बीते दो साल में भावनगर में 98 कृषि मजदूरों की मौत हुई तथा अहमदाबाद जिले में 37 निर्माण मजदूरों की जान गई।”
ठाकोर ने संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि पांच साल के अंतराल के बाद, जनवरी में राज्य सरकार ने कृषि मजदूरों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी 178 रुपये से बढ़ाकर 324.20 रुपये कर दी है, जिसमें 56.20 रुपये का विशेष भत्ता पहली बार घोषित किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।