गुजरात में कोरोना के 1126 नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 80 हजार से हुई अधिक
By भाषा | Updated: August 19, 2020 05:28 IST2020-08-19T05:28:40+5:302020-08-19T05:28:40+5:30
विभाग ने कहा कि अन्य जिलों में राजकोट में 98 नये मामले, जामनगर में 58, मोरबी 46, भावनगर 43, पंचमहाल 39, दाहोद 28, गांधीनगर 27, बनासकांठा और भरूच में 26-26 नये मामले सामने आये।

प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबादः गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 80,942 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,822 हो गई। संक्रमण से मरने वाले 20 मरीजों में से सात मरीज सूरत से हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 1,131 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 63,710 हो गई। गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,410 है। उसने कहा कि सूरत में सबसे अधिक 252 नये मामले, इसके बाद अहमदाबाद में 165 और वडोदरा में 111 नये मामले सामने आये।
विभाग ने कहा कि अन्य जिलों में राजकोट में 98 नये मामले, जामनगर में 58, मोरबी 46, भावनगर 43, पंचमहाल 39, दाहोद 28, गांधीनगर 27, बनासकांठा और भरूच में 26-26 नये मामले सामने आये। वहीं मेहसाणा 18, कच्छ 17, अमरेली, गिर सोमनाथ और महिसागर में 15-15, नवसारी, पाटन, सुरेंद्रनगर और वलसाड में 10-10, पोरबंदर नौ और आणंद में आठ नये मामले सामने आये।
विभाग ने कहा कि सात मरीजों की मौत सूरत में, अहमदाबाद में चार, अमरेली, भावनगर और कच्छ में दो-दो मरीजों की तथा गिर सोमनाथ, राजकोट और वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में 57,234 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 14,15,598 नमूनों की जांच की गई है।