गुजरात में कोविड-19 के 1,120 नए मामले, छह की मौत

By भाषा | Updated: November 12, 2020 22:42 IST2020-11-12T22:42:58+5:302020-11-12T22:42:58+5:30

1,120 new cases of Kovid-19 in Gujarat, six killed | गुजरात में कोविड-19 के 1,120 नए मामले, छह की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 1,120 नए मामले, छह की मौत

अहमदाबाद, 12 नवंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,84,964 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,785 हो गई है।

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,038 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। इससे प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,68,858 हो गयी है।

राज्य में अब तक कुल 66,80,500 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

वहीं राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 199 नए मामले सामने आए और तीन और मरीजों की मौत हो गई।

वहीं सूरत में 183, राजकोट में 126, वडोदरा में 125, मेहसाना में 72, गांधीनगर में 66 और बनासकांठा में नए मरीज सामने आए।

राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 91.29 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,120 new cases of Kovid-19 in Gujarat, six killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे