बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:11 IST2021-06-29T21:11:49+5:302021-06-29T21:11:49+5:30

बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
पटना, 29 जून बिहार में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य व्यक्ति झुलसकर जख्मी हो गए।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज में तीन-तीन, पटना में दो तथा नालंदा, मधेपुरा और औरंगाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
वज्रपात की चपेट में आने से पूर्वी चंपारण में चार और पटना जिले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।