दिल्ली में कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 10732 नए मामले

By भाषा | Updated: April 11, 2021 14:14 IST2021-04-11T14:12:48+5:302021-04-11T14:14:06+5:30

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महामारी की चौथी लहर ‘‘बहुत खतरनाक’’ है और यह बहुत तेजी से फैल रही है।

10732 new cases of corona virus infection in Delhi | दिल्ली में कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 10732 नए मामले

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के शहर में 10,732 मामले दर्ज किए गए।दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे।

नयी दिल्लीदिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि शहर में महामारी की चौथी लहर ‘‘बहुत खतरनाक’’ है और यह बहुत तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10-15 दिनों में मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में 10,732 मामले दर्ज किए गए।’’

दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे जबकि 19 नवंबर को शहर में कोविड-19 से 131 लोगों की मौत हुई जो अभी तक एक दिन में मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘10,732 मामले आने से एक दिन पहले पहले दिल्ली में करीब 7,900 और उससे एक दिन पहले 8,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।’’ शनिवार को शहर में 7,897 नए मामले आए थे और 39 लोगों की मौत हुई।

इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सख्ंया बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,521 मामले आए थे और 39 लोगों की मौत हुई थी। उस दिन इस साल एक दिन में पहली बार 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।  

Web Title: 10732 new cases of corona virus infection in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे