जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 104 नए मामले, हिमाचल में कोविड से एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:47 IST2021-12-29T21:47:42+5:302021-12-29T21:47:42+5:30

जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 104 नए मामले, हिमाचल में कोविड से एक और मरीज की मौत
श्रीनगर/शिमला, 29 दिसंबर जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सौ से अधिक नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 104 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,41,028 हो गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। जम्मू संभाग से संक्रमण के 39 और कश्मीर संभाग से 65 नए मामले सामने आए। जम्मू कश्मीर में अभी कोविड-19 के 1,276 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच हिमाचल प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,28,705 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चम्बा जिले में एक व्यक्ति की महामारी से मौत हो गई। राज्य में अभी कोविड के 403 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।