असम में गिरफ्तार किये गये यूएलबी के 10 उग्रवादी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 20:12 IST2021-09-24T20:12:00+5:302021-09-24T20:12:00+5:30

10 ULB militants arrested in Assam | असम में गिरफ्तार किये गये यूएलबी के 10 उग्रवादी

असम में गिरफ्तार किये गये यूएलबी के 10 उग्रवादी

कोकराझार, 24 सितंबर असम के बोडोलैंड स्वायत्त क्षेत्र (बीटीआर) में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से, नवगठित उग्रवादी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के दस उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (बीटीआर) एल आर बिश्नोई ने यहां संवाददाताओं को बताया कि असम पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान ये सभी उग्रवादी पकड़े गये और उनमें गुट का स्वयंभू जिला कमांडर रिंगखांग बासुमतारी भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि उन सभी के पास से 12 मोबाइल फोन, रंगदारी वसूली के 21 नोट, एक हथगोला एवं आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किय गये।

कोकराझार के उल्टापानी क्षेत्र में 18 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में यूएलबी के दो संदिग्ध उग्रवादी मारे गये थे । उसके बाद पुलिस पर इस घटना को मुठभेड़ का रूप देने का आरोप लगा था।

राज्य सरकार ने 21 सितंबर को इस घटना की निचले असम के संभागीय आयुक्त जयंत नार्लीकर द्वारा जांच का आदेश दिया था और उन्हें 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 ULB militants arrested in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे