दिवाली उत्सव के बीच गुजरात में आपात मामले में 10 फीसदी वृद्धि: रिपोर्ट

By भाषा | Published: November 7, 2021 04:16 PM2021-11-07T16:16:37+5:302021-11-07T16:16:37+5:30

10 per cent rise in emergency cases in Gujarat amid Diwali celebrations: Report | दिवाली उत्सव के बीच गुजरात में आपात मामले में 10 फीसदी वृद्धि: रिपोर्ट

दिवाली उत्सव के बीच गुजरात में आपात मामले में 10 फीसदी वृद्धि: रिपोर्ट

अहमदाबाद, सात नवंबर गुजरात में दिवाली उत्सव के तीन दिनों के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में जलने समेत आपात मामले में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। रविवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

जीवीके-आपात प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (ईएमआरआई) के विश्लेषण के अनुसार चार नवंबर से छह नवंबर के बीच (दिवाली, गुजराती नव वर्ष और भाई दूज) 108 एम्बुलेंस के लिए आपात मामले में आए कॉल में पिछले साल की इस अवधि की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

जीवीके-ईएमआरआई सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर राज्य में 108 एम्बुलेंस का संचालन करती है।

रिपोर्ट में बताया गया कि इसने तीन दिन में 11,756 आपात मामले दर्ज किए जबकि आम तौर पर एक दिन में 3,546 कॉल (यानी तीन दिन में 10,638 मामले) आती हैं। इसमें बताया गया कि वाहन और गैर वाहन दुर्घटना आघात और अकड़न के मामलों में वृद्धि हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि दिवाली पर जलने के मामले में सामान्य दिन के मुकाबले 185 फीसदी (20 मामले) गुजराती नव वर्ष पर 129 फीसदी (16 मामले), भाई दूज पर 157 फीसदी (18 मामले) वृद्धि हुई। सामान्य दिनों में औसतन इस तरह के सात मामले सामने आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 per cent rise in emergency cases in Gujarat amid Diwali celebrations: Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे